पोक्सो न्यायालय कम 2 के जिला न्यायाधीश सोनिया बेनीवाल ने नाबालिक के अपहरण व ज्यादती मामले में फैसला देते हुए आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास वह 50000 के जुर्मान की सजा सुनाई।विशेष अभियोजक अरविंद त्यागी ने बताया कि 4 मार्च को पीड़िता के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी इसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय बहन को मंडोलाछापर निवासी आरोपी आकाश बेरवा बहला फुसललाकर भगा ले गया