गंगा तट के शिवपुर घाट पर शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक तेज कटान शुरू हो गई, जिससे पास की सेमरिया डेरा बस्ती में अफरातफरी मच गई। स्नान करने गए लोग कटान देखकर दहशत में आ गए और बिना नहाए ही भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना निर्माणाधीन पक्के घाट के पश्चिम में कटान शुरू हुई। कटान लगभग आधे घंटे तक चलती रही, जिससे लोग सहम गए।