शनिवार को छाता बरसाना के गांव भदावल के समीप चलती हुई एक्स्ट्रा गाड़ी में आग लग गई गाड़ी सवार कान्हा ठाकुर गांव सुनहरा का रहने वाला था जो अपनी बहन और बच्चों के साथ ससुराल छोड़ने जा रहा था तभी गाड़ी में से अचानक धुआं करने लगा और देखते-देखते गाड़ी आग का गोला बन गई सभी ने कूद कर जान बचाई परंतु अंदर रखा सामान जल गया