शनिवार को 5 बजे बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हथीगढ़वा खास में धुइहर से आवासीय झोपड़ी में लगी आग से घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया ।ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया ।बरसाती निषाद के झोपड़ी में धुईहर से लगी आग से घर में रखे आभूषण ,कपड़ा ,सायकिल , बर्तन, अनाज , 20हजार नकदी सहित कुल लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।