सूरतगढ़ से सटे किशनपुरा आबादी स्थित श्री शिव नंदी गौशाला में शनिवार को विशेष बैठक हुई। इस दौरान गौशाला के विकास और संरक्षण के लिए मंथन किया गया। समिति अध्यक्ष और लोकपाल डॉ अनिल धानुका ने शाम को बताया कि बैठक में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और ईओ सहित अनेक जन मौजूद रहे। बैठक में शौचालय की मरम्मत, दस्तावेजों की कमी से अनुदान और जमीन की सुरक्षा पर चर्चा की गई।