राजस्व महाअभियान के तहत बुधवार को दिन के करीब 11 बजे से प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन सिज्झत बलियास में शिविर का आयोजन किया गया.अंचलाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित शिविर में 305 लोगों ने आवेदन दिया. इसमें 160 रैयतों ने जमाबंदी मे सुधार करने, 130 रैयतों ने ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ाने, बंटवारा के लिए 7 तथा नामांतरण हेतु 8आवेदन प्राप्त हुए.