आज दिनांक 1 सितंबर 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24.07.2025 वादी ने थाना मण्डावली पर तहरीर दी कि अभियुक्त शमीम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम मिर्जापुर सैद उर्फ नया गांव थाना मण्डावली जनपद बिजनौर सहित 08 नामित अभियुक्तो द्वारा वादी के चाचा व अन्य लोगो के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मण्डावली पर मुकदमा दर्ज किया गया