मंगलपुर थाना क्षेत्र के गिरवर सिंह का पुरवा गांव में सीसीटीवी कैमरे को लेकर शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया बताया जा रहा है कि हरिनारायण सिंह अपने घर पर कैमरे लगवा रहे थे।जिसका विरोध गांव के दूसरे पक्ष इंद्रपाल,पुष्पेंद्र,बीरू,प्रताप सिंह, नीरज और महिलाएं मंजू देवी,माधुरी, मालती तथा सिया दुलारी ने किया। मामले में पहले कहासुनी हुई फिर जमकर ईंट पत्थर चले।