बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्म डेरा के रहने वाले पप्पू निषाद पुत्र दुबारिया निषाद 18 वर्ष यह आज मंगलवार की दोपहर अपने रिश्तेदारों के यहां भदवारी गांव जा रहा था। तभी गांव पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे बाइक सवार पप्पू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया,राहगीरों के द्वारा सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।