राजगढ़ के धंसारिया गांव में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विगत वर्षों की भांति शनिवार की शाम लगभग 3:00 बजे विराट कुश्ती दंगल का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम के धंसरिय में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 20 जोड़ी कुश्ती हुई जिसमें महिला पहलवान मिर्जापुर ने दाव पेज आजमाते हुए चंदौली के महिला पहलवान को पटकनी दी। 1500 रुपए का पुरस्कार ग्राम प्रधान जन्मेजय सिंह ने दिया।