Download Now Banner

This browser does not support the video element.

बिंदकी: औंग कस्बे के समीप खदरा रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

Bindki, Fatehpur | Aug 27, 2025
फतेहपुर जनपद के औंग कस्बे के समीप खदरा रोड में सोमवार व मंगलवार की मध्य रात को दो बाइकों में तेज टक्कर हो गई थी। जिसमें एक बाइक में सवार शिवा व शैलेंद्र घायल हुए थे। दूसरी बाइक में सवार सत्येंद्र, उनकी पत्नी विमला व पुत्र यश घायल हुए थे। गंभीर घायल शिवा का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार व बुधवार‌ मध्य रात करीब 12 बजे शिवा की मौत हो गई।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us