विभिन्न संगठनों ने निराश्रित गौ वंश से आमजन को हो रही परेशानी के दृष्टिगत गौशालाओं के निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।उत्तराखंड जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा ने शुक्रवार साढ़े 5बजे के आसपास जानकारी दी है।कि स्याल्दे,रूडोली ,रथखाल सहित सल्ट व स्याल्दे ब्लाक क्षेत्र में निराश्रित गौ वंश के संरक्षण की मांग की।