कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान का गुरुवार को प्रथम जिला आगमन पर रेलवे स्टेशन में ऐसा भव्य स्वागत हुआ, जिसे जिले की राजनीति लंबे समय तक याद रखेगी। दोपहर 11 बजे जैसे ही गुड्डू चौहान स्टेशन पहुंचे, सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों, पटाखों और फूल-मालाओं से उनका ऐतिहासिक स्वागत किया।