आज दिनांक 27 अगस्त को शाम 7:00 बजे झाबुआ में करणी सेना एवं ब्राह्मण समाज, झाबुआ यूथ भगवा चौक आदि संगठनों की गठित संयुक्त समिति ने झाबुआ के अलग-अलग गणेश पाण्डलो में जाकर आयोजन कर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि गणेश उत्सव के दौरान किसी भी प्रकार का कोई फिल्मी गाना ना चलाएं एवं गरबा पंडालो में आने वाले सभी लोगों से मर्यादित कपड़े पहनते हेतु निवेदन करें।