अनंत चतुर्दशी के मौके पर आज शनिवार को सागर में गणेश विसर्जन चल समारोह निकाला जाएगा। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। प्रमुख विसर्जन स्थल बड़ी नदी लेहदरा नाका, बेबस नदी चितौरा, बन्नाद, राजघाट और अन्य घाटों पर साफ-सफाई, घाटों पर रंगरोगन और लाइट की व्यवस्था की गई है। घाटों पर गोताखोरों की विशेष टीम तैनात की गई है।