कई वर्षों के बाद अच्छी बरसात होने से अहरौरा स्थित जरगो डैम भर गया है। इसी के साथ ही अहरौरा बांध और डोंगिया जलाशय का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। जिससे गढ़ई नाला पर आवागमन बंद हो गया है। शनिवार की दोपहर 1:00 बजे जरगो डैम का फाटक भी खोल दिया गया। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। उन्हें फसल डूबने की चिंता सता रही है।