कृषि प्रधान कहे जाने वाले भारत देश में बिहार राज्य के गया जी जिले के बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में किसानों की यूरिया खाद महंगे दामों में मिल रही है। यूरिया खाद का सरकारी रेट तकरीबन 267 रुपये है वहीं दुकानदारों और हालसेलर दुकान दारों के द्वारा मनमानी रेट पर यूरिया खाद बेची जा रही है। खाद का रेट 350 से लेकर 450 ,500 रुपये तक के किसानों को यूरिया खाद मिल रहा है