भाकरां में एक अत्यंत जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया। यह सांप नेतराम मेहरा पुत्र बनवारी लाल मेहरा के घर के पास स्थित राशन की दुकान एवं सच जनरल स्टोर बोर्ड के पास दिखाई दिया। सूचना मिलते ही स्नेक केचर पुजारी संतोष भगत बीराण जो कि तुरंत मौके पर पहुंचे और जहरीले कोबरा सांप को सुरक्षित तरीके से पकडक़र आजाद विचरण करने के लिए वन क्षैत्र सुरक्षित छोड दिया।