नौहराधार - सोलन-मीन्स रोड़ नौहराधार के समीप दोची के पास पहाड़ी से भारी लेंड स्लाइड हो गया जिससे इस मार्ग पर घंटो जाम लग गया। भारी लैंडस्लाइड के कारण वहां मौजूद जेसीबी मलबे के निचे दबने से बची जिससे बड़ा हादसा टल गया। रविवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार मलबा आने से नौहराधार के पुन्नरधार व नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग अवरुद्ध हो गया।