पटना के चौक थाना क्षेत्र के चमडोरिया किला रोड में बीती रात कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची चौक थाना पुलिस ने घायल सन्नी कुमार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया।