भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल और देहात मंडल मांगरोल के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक का आयोजन चौरसिया मेरिज हॉल में किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, बांरा पंचायत समिति के प्रधान मोरपाल सुमन समेत नगर एवं देहात के वरिष्ठ नेताओं पूर्व प्रधान प्रेमशंकर गालव, चम्बल सभापति सुनिल गालव, पूर्व मंडल अध्यक्ष पीयूष विजय, सत्यनारायण पारेता आदि मौजूद रहे।