मंत्री सिरसा ने आगामी सर्दियों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में DDA, MCD, NDMC, DSIIDC, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, DMRC और DJB जैसे सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदूषण रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी और उन पर विस्तार से चर्चा हुई।