रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। डिलीवरी बॉय की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया। लोगों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पहुंचे डीएसपी ने आश्वासन देकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।