अमेरिका से भांजा बनकर युवक से 437000 की साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया है आसन गांव के रहने वाले कमल ने 29 अगस्त 2024 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भांजा अमेरिका में रहता है तभी किसी दूसरे युवक ने भांजा बनकर अपने दोस्त को 4 लाख देने की बात कही जिसके चलते कमल साइबर ठगी का शिकार हो गया व 4,37000 गवा बैठा।