लूणकरणसर थानाक्षेत्र की रोझा रोड़ पर आरडी 290 के पास बाइक फिसलने से दो युवक घायल हो गए। टाइगर फोर्स ने बताया कि दोनों युवक आरडी 301 फुलदेसर के निवासी है। ओर लूणकरणसर से गांव लौटते समय हादसा हो गया। दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता से लूणकरणसर अस्पताल लाया गया। जहां से एक को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रेफर किया गया है।