बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के मिहोना गांव में उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आईसीटीसी काउंसलर रेशमवती ने एचआईवी, एडस, टीवी, हेपेटाइटिस बी और सी के बारे में बताया । उन्होंने एचआईवी वायरस आने के चार कारण बताए और साथ ही उससे बचने के उपाय भी बताए । इसके साथ ही उन्होंने टीवी व हेपेटाइटिस के लक्षण बताये और उनसे बचने के उपाय बताए ।