खेत में पानी लगाने के लिए गए किसान को बिजली की केबल से करंट लग गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में परिवारीजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव चितावली का निवासी था किसान बदन सिंह पुत्र लालाराम जो कि खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे।