फरसगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरगांव में नवरात्रि के अवसर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा सोमवार की रात जगराते का आयोजन किया गया। जहां माकड़ी से आए हुए भरत प्यारा जगराता ग्रुप के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। भरत प्यारा जगराता ग्रुप के गायको के द्वारा हिंदी से लेकर छत्तीसगढ़ी भगवान के गानों का गायन किया गया। जहां उनके भक्तिमय गानों पर लोग झूम उठे।