भोपाल के कटारा हिल्स इलाके की ग्लोबल पार्क सिटी में माउंट कार्मेल स्कूल में 7वीं में पढ़ने वाली 13 वर्षीय आराध्या सिंह ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह स्कूल जाने की तैयारी चल रही थी। आराध्या की सोमवार को सिविक्स की कॉपी चेक होनी थी। लेकिन कॉपी बैग में नहीं मिली। मां ने पूछा तो उसने कहा कि कॉपी घर पर भी नहीं है। इस पर मां नाराज हो गईं और उसे फटकार लगाई।