नर्मदालोक के टेंडर की तकनीकी बीड खुल गई है। पहले चरण के निर्माण के लिए वंश इंडस्ट्रीज, एसी आरएनसी जेवी, कुशलगुरु कंस्ट्रक्शन और दीपक श्रीवास्तव ने टेंडर डाला है। नर्मदा लोक निर्माण में 4 ठेकेदारों ने ने टेंडर डाला है। नर्मदा लोक की प्रभारी उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने बुधवार शाम 4 बजे बताया दस्तावेज की जांच कर भोपाल भेजे जाएंगे।