देवरी थाना क्षेत्र के हरीरायडीह निवासी मदन यादव को गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। शनिवार को 12 बजे इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। इस संबंध में घायल मदन यादव ने देवरी थाना में आवेदन देकर मारपीट करने वाले नकुल हाजरा इनकी पत्नी मंदेवीया देवी और बेटी निखिया देवी पर कार्रवाई की मांग की है।