मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला जगदलपुर से बस में बैठकर अवैध रूप से गाजा रखकर रायपुर की ओर जाने वाली है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा थाना के सामने चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक महिन्द्रा बस आया, जिसे रोककर चेक किये महिला को बस से उतारकर नाम पता पूछने पर अपना नाम माधुरी पासी जिला सुल्तानपुर (उ०प्र०) का रहने वाली बतायी। जिसक