वरला थाना क्षेत्र में मिला कंकाल,जांच में जुटी पुलिस,मृतक की कपड़ों से हुईं पहचान,DNA सेंपल के बाद होगी पुष्टि। वरला थाना क्षेत्र में एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है,सूचना के बाद मौके पर फोरेंसिक जांच के लिए टिम पहुंची।गुरुवार 3 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार कंकाल के पास मिले कपड़ों के आधार पर पूछताछ की गई जिसके बाद उसकी पहचान क्षेत्र से लापता हुए आकाश।