लाहाबन कल्याणपुर पंचायत स्थित गादी पियाडफेर गांव के दुबे बाबा मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजनोत्सव श्रद्धा और धूमधाम से दोपह12 बजेसम्पन्न हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पुरोहित अशोक पाण्डेय ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर पूजा की शुरुआत की। बाबा को दूध, मिश्री, नैवेद्य व पुआ-पकवान अर्पित किए गए। करीब सात क्विंटल दूध से बनी खीर पहले ब्राह्मणों