पुलिस थाना टाहलीवाल के तहत पड़ते दुलैहड़ गांव में बुधवार को पुलिस ने एक घर के समीप अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से अफीम के 423 पौधे बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने रेखा देवी पत्नी कुलविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।