चंदपा के गांव नगला कल्लू में जलकुम्भी पोखर से गांव के हालात खराब है और पोखर पूरे तरीके से एक मौत का कुआं बन गई है साप, बिच्छू ,कातर, निकालकर ग्रामीणों के घरों में घुस रहे हैं जिससे ग्रामीण काफी भयभीत एवं परेशान हैआज सोमवार सुबह 8:30 बजे लोगों ने बताया की उनको अपने घर गिरने का भी डर सता रहा है पानी घरों की सीमा तक पहुंच गया हैऔर प्रशासन से गुहार की गई है!