सड़क सुरक्षा को लेकर अहम भूमिका निभाने वाला परिवहन विभाग धरातल पर कभी कबार कार्यवाही करता तो नज़र आता है कर्मचारियों की कमी के चलते विभाग के तमाम प्रयास धराताल पर कुछ ख़ास असर नही डाल पाते RTO प्रवर्तन अनीता चमोला के अनुसार विभाग सीमित संसाधनों और मैन पावर की कमी से जूझ रहा है