पुलिस उपमंडल रोहडू की विशेष टीम ने खूफिया सूचना के आधार पर अंटी फल मंडी के पास नेपाली मूल के एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया है। यह युवक काफ़ी समय से अंटी व कुड्डू क्षेत्र में नशा तस्करी में लिप्त था।पुलिस थाना जुब्बल में आरोपी के खिलाफ़ मादक पदार्थ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आग़ामी कार्यावाही की जा रही हैं।