बेरोजगारी से थक हारकर रोजगार की तलाश में कन्याकुमारी जाने के लिए निकले खूंटी जिला के रनिया थाना अंतर्गत कर्रा बरटोली का निवासी 45 वर्षीय नोएल तोपनो का ट्रेन से गिरकर आंध्र प्रदेश के कावली स्टेशन के पास मृत्यु शनिवार रविवार 7 सितंबर के मध्य रात्रि 1बजे के आसपास हो गया।