बहराइच गिलौला थाना क्षेत्र के भौसहवा में एक किशोर पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कृष वर्मा, रविवार को लघुशंका के लिए खेत जा रहा था, तभी कुत्ते ने उसे पटक कर नोचना शुरू कर दिया और उसके चेहरे पर हमला कर नाक चबा डाली। परिजन उसे तुरंत बहराइच अस्पताल ले आए, जहां उपचार के बाद किशोर को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।