द्वारका के बिंदापुर थाने में एक सड़क हादसे की सूचना मिली। यह हादसा दिल्ली के साहयोग विहार, उत्तम नगर में हुआ, जिसमें एक साल का बच्चा घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि हादसे में शामिल वाहन का चालक बच्चे और उसकी मां को आकाश अस्पताल ले गया था। वहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हादसे वाले वाहन को जब्त कर लिया है...