चिड़ियावासा गांव के बस स्टेशन परिसर मे गांव के महाकाल ग्रुप के युवा मंडल के तत्वावधान मे गणेशोतस्व के उपलक्ष्य मे भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुक्रवार शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार भजन गायक देवीदास साहेब देवलिया, दिनकरदास साहेब, एवं लक्ष्मणदास साहेब मय टीम द्वारा अपने भजनों कि प्रस्तुतिया दी गई । भजनों कि प्रस्तुतियों के दौरान श्रद्धालु और भक्त झूमने लगे।