करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर उखैया भिखियापुर गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित लवलेश कुमार ने करारी थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि रविवार सुबह लगभग 10 बजे उसकी मां खेत में पानी लगा रही थीं। इसी दौरान गांव के दबंग रमेश, उसकी पत्नी, उसकी भांजी और गांव के ही रामधनी ने विवाद करते हुए गाली-गलौज की।