खबर अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील क्षेत्र की है जहां पर शनिवार की दोपहर में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने तराई क्षेत्र के कैदी माझा, परसैया, नेपुरा सहित बाढ़ प्रभावित गांव के 126 परिवारों को राशन बांटा है, तो वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के जानवरों का ख्याल रखते हुए भूसा भी जल्द ही वितरित किए जाने की बात कही है, स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया है।