भानपुरा। तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों की सोयाबीन फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। ग्राम सातलखेड़ी हल्का क्रमांक 27 एवं मानपुरिया खुर्द के सैकड़ों किसानों की फसल पीले मोजक रोग से पीली पड़कर बर्बाद हो चुकी है। हल्का पटवारी गुलाम मोहम्मद अंसारी एवं ग्राम सेवक नितेश सिंह ने किसानों के खेतों का मुआयना किया। इस दौरान विधायक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।