नगर पंचायत चौरी चौरा में मोती मंदिर के पास रविवार को विधायक ई. सरवन निषाद ने चैंपियन कराटे स्पोर्ट्स अकादमी का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने कराटा के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कराटा एक प्रतियोगिता के साथ-साथ आत्मरक्षा का एक प्रबल गुण है। इस क्षेत्र में बालकों के साथ-साथ बालिकाएं भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रही है।