ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के छोटा सरबहदा गाँव में मंगलवार को शराबी पति ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी।महिला अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची है।गंज गाँव के सेवालाल की बेटी सरिता का विवाद उमेश से हुआ था।आरोप है कि शादी के बाद से ही पति मारता पीटता रहता है।मंगलवार की शाम भी पति ने महिला को मारा पीटा।इस दौरान परिजनों पर ही मारपीट का आरोप लगा