सदर प्रखंड क्षेत्र के झड़गांव में अहीर समाज टोटो के द्वारा श्री कृष्ण छठी महोत्सव व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को दिन के 11:00 से किया गया।जहां पर समाज के कई लोग सम्मिलित हुए।वहीं इस मौके पर अहीर समाज नगर अध्यक्ष महेश गोप,टोटो थाना प्रभारी बुद्धेश्वर पाल,अहीर समाज के जिला युवा अध्यक्ष आशीष गोप,आजसु जिला उपाध्यक्ष रामू गोप,वसंत गोपी आदि रहे।