सोलन APMC के सचिव राघव सूद ने बताया कि सोलन सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक अच्छी हो रही है। इस समय मुख्य रूप से हरा मटर, फ्रेंच बीन, लहसुन, टमाटर और शिमला मिर्च मंडी में पहुंच रही है। किसानों को इन सब्जियों के उचित दाम भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से मौसम साफ रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग सभी लिंक रोड्स बहाल हो गई है।