क्वारी नदी हादसा: देवी विसर्जन के दौरान डूबे युवक का दूसरे दिन घटनास्थल से 7 km दूर मिला शव ,अम्बाह के रुपहटी रपटा पर गुरुवार को देवी विसर्जन के दौरान क्वारी नदी में डूबे रघुवीर राठौर (27) का शव शुक्रवार को तरेनी मानपुर के पास मिला। SDRF ने दिनभर रेस्क्यू चलाया। शव मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। घटना से गांव में शोक है।